DehradunJob AlertUttarakhand

UKPSC ने जारी किया वर्ष 2023 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर

UKPSC Examination Calendar – 2023 | युवाओं के लिए अच्छी और जरूरी खबर है, जी हां उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने वर्ष 2023 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। जारी कैलेंडर में कुल 32 परीक्षाओं का विवरण दिया गया है। इसमें विभाग, परीक्षा का नाम, परीक्षा की प्रस्तावित तिथि आदि सम्मिलित है। कैलेंडर को आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर देख या डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर आप नीचे देखें…👇👇

UKPSC Chairman Dr. Rakesh Kumar

UKPSC के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि शासन से प्राप्त विभिन्न अधियाचनों को समरूपता के आधार पर संयोजित करते हुए कुल 32 परीक्षाओं का परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है। इसके अंतर्गत शासन से प्राप्त UKSSSC की कुल 15 परीक्षाओं को भी परीक्षा कैलेंडर में शामिल किया गया है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण परीक्षाओं यथा- पीसीएस परीक्षा 2023, लोवर पीसीएस परीक्षा-2023, सिविल जज जू.डि. परीक्षा 2023, आरओ / एआरओ परीक्षा- 2023 एवं जेई. परीक्षा 2023, वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा -2023, एपीएस परीक्षा 2023 आदि के संदर्भ में आयोग द्वारा अग्रेतर कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है तथा लगभग 5700 रिक्त पदों हेतु रिक्ति विज्ञापन जारी किये जायेंगे।

अल्मोड़ा से इन रूटों पर इस समय पर चलती हैं केमू बसें, जानिये समय सारिणी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती