अल्मोड़ा : पालिका सभागार में सर्वदलीय बैठक कल शनिवार दोपहर 02 बजे से

✒️ तहसील को पुन: मल्ला महल में स्थापित करने की मांग अल्मोड़ा। तहसील को मल्ला महल में पुर्न ​स्थापित करने की मांग को लेकर भावी…

Malla Mahal, Almora

✒️ तहसील को पुन: मल्ला महल में स्थापित करने की मांग

अल्मोड़ा। तहसील को मल्ला महल में पुर्न ​स्थापित करने की मांग को लेकर भावी आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी। इस हेतु कल शनिवार 17 दिसंबर 2022 को नगर पालिका सभागार में दोपहर 02 बजे से एक बैठक बुलाई गई है।

व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सुशील साह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में मल्ला महल में तहसील को पुनः मल्ला महल में स्थापित करने के लिए चल रहे आंदोलन और प्रशासन के रवैये के को लेकर अग्रिम कार्रवाई पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में नगर के तमाम संगठनों को आमंत्रित किया गया है। बैठक के दौरान भावी आंदोलन की रूप रेखा भी निर्धारित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता में प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जिलाधिकारी व अन्य जन प्रतिनिधियों के झूठे आश्वासनों के खिलाफ रोष है। जन हित को दर किनारा किया गया है।



One Reply to “अल्मोड़ा : पालिका सभागार में सर्वदलीय बैठक कल शनिवार दोपहर 02 बजे से”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *