CrimeNational

बेटे ने पिता की हत्या कर शव के किए 32 टुकड़े और फिर…बोरवेल में फेंका


Karnataka Crime News| दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा एक ओर मामला सामने आया है। कर्नाटक के बागलकोट में बेटे ने कथित तौर पर अपने ही पिता की हत्या (Murder) की और फिर उनके शरीर के 32 टुकड़े कर दिए। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने शव के टुकड़े एक बोरवेल में फेंक दिए। हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मृतक के शरीर के अंगों को बरामद किया। आरोपी विठला कुलाली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, बीती 6 दिसंबर को 20 वर्षीय विठला ने गुस्से में अपने 53 वर्षीय पिता परशुराम कुलाली की लोहे की रॉड से कथित तौर पर हत्या कर दी। परशुराम अक्सर शराब के नशे में धुत होकर अपने दो बेटों में से छोटे विठला को गालियां देता था। परशुराम की पत्नी और बड़ा बेटा अलग रहते हैं।

लोहे की रॉड से की हत्या

पिछले मंगलवार (6 दिसंबर) को भी विठला को उसके पिता ने गालियां देनी शुरू की. इससे गुस्साए बेटे ने एक लोहे की रॉड उठाई और अपने पिता की हत्या कर दी। हत्या के बाद विठला ने परशुराम के शरीर को 32 टुकड़ों में काट दिया। इसके बाद उसने इन टुकड़ों को बागलकोट जिले के मुधोल के बाहरी इलाके में मंटूर बाईपास के पास स्थित अपने खेत में बोरवेल में फेंक दिया।

ऐसे हुआ हत्या का खुलासा

बोरवेल से बदबू आने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कथित हत्या में विठला की भूमिका पर संदेह जताया। विठला को पुलिस स्टेशन ले जाया गया और पूछताछ के दौरान उसने कथित तौर पर अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने शव के कटे हुए हिस्से बोरवेल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

श्रद्धा के शव के भी किए थे टुकड़े

दिल्ली में श्रद्धा नाम की युवती की हत्या के बाद आरोपी ने उसके शव के 35 टुकड़े कर जंगल में फेंक दिए थे। हत्या का आरोपी श्रद्धा (Shraddha Walker) का लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी आफताब ने बीते मई के महीने में आपसी झगड़े के बाद श्रद्धा की हत्या की थी। आरोपी ने शव के 35 टुकड़े करके इन्हें घर के अंदर फ्रिज में रखा था। आरोपी रोज रात को इन टुकड़ों को जंगल में फेंकने जाता था। आरोपी आफताब पुलिस की हिरासत में है।

हल्द्वानी (दुःखद) : वन विभाग के डिप्टी रेंजर की सड़क हादसे में मौत

मडुवा/Madua : पौषक तत्वों से भरपूर, हृदय व मधुमेह रोगियों के लिए वरदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती