HomeBreaking Newsउत्तराखंड : घायल युवक की मौत, मुख्यमंत्री के आदेश पर चौकी इंचार्ज...

उत्तराखंड : घायल युवक की मौत, मुख्यमंत्री के आदेश पर चौकी इंचार्ज निलंबित

देहरादून| देहरादून पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। जानकारी के मुताबिक 25 नवम्बर को देर रात छोटे से विवाद में दो पक्षों का आपसी झगड़ा हो गया था, जिसमें 28 वर्षीय चमोली निवासी विपिन रावत के सिर पर गम्भीर चोटें आई थीं। आज शनिवार की सुबह श्रीमहंत इंद्रेश अस्पताल में घायल विपिन रावत की मौत हो गई। जिस पर स्वजनों ने बवाल कर दिया।

इस दौरान पुलिस पर आरोप लगाए गए कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है और आरोपितों को राहत देने के लिए पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप लगाया कि मामले को रफा-दफा करने की पूरी कोशिश की जा रही है। साथ ही स्वजनों से समझौता करने की भी बात की जा रही है।

अस्पताल के गेट पर धरना प्रदर्शन किया

वहीं इस मामले में चमोली के विधायक राजेंद्र भंडारी के साथ सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और अस्पताल के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू किया। भंडारी ने पुलिस और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में पुलिस लगातार आरोपियों का ही साथ दे रही है, लेकिन पीड़ितों को किसी भी प्रकार से न्याय नहीं मिल रहा है। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों को सख्त सजा देने की बात कही।

चौकी प्रभारी लखीबाग प्रवीण सैनी निलंबित

इधर विपिन रावत प्रकरण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर देहरादून के एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी लखीबाग प्रवीण सैनी को निलंबित कर दिया है।

Almora Accident Update : दूल्हे के हंसते-खेलते परिवार में पिता सहित 04 लोगों की मौत

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments