HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : दूल्हे ने जमकर पी शराब, दोस्तों की पार्टी के लिए...

हल्द्वानी : दूल्हे ने जमकर पी शराब, दोस्तों की पार्टी के लिए मांगे पैस -पढ़ें खबर

Haldwani Update| हल्द्वानी शहर के मुखानी थाना क्षेत्र में आई बारात चर्चा का विषय बनी हुई है, हर तरफ उसी का जिक्र हो रहा है ओर हो भी क्यों ना। दूल्हे का कारनामा ही ऐसा हैं। दरअसल दूल्हा अपनी ही बारात में जमकर पीकर आ गया और फिर क्या हंगामा शुरू, शराब के नशे में दूल्हे ने पांच लाख नगद और एक कार की डिमांड कर डाली और साथ ही अपने दोस्तों की पार्टी के लिए पैसा भी मांगने लगा। काफी देर चले हंगामे के बाद दूल्हा मंडप छोड़ो वहां से फरार हो गया और फिर शादी नहीं हो पाई।

दूल्हे ने अपनी बारात में जमकर पी दारू

दरअसल हल्द्वानी के बिठौरिया क्षेत्र निवासी एक युवक की शहर की ही एक युवती के साथ शादी तय हुई थी। कल रात गाजे-बाजे के साथ बारात गैस गोदाम स्थित एक बारात घर पहुंची। दुल्हन पक्ष की ओर से बारात का स्वागत किया गया। आरोप है कि जयमाला की रस्म के दौरान नशे में धुत दूल्हा अपना आपा खो बैठा दूल्हे और उसके दोस्तों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। शराब के नशे में होने के बाद भी दुल्हन पक्ष ने सब कुछ सहकर जयमाला की रश्म पूरी कराई, लेकिन दूल्हा इसके बाद अपने दोस्तों के साथ बारात छोड़ शराब पीने चला गया।

पांच लाख, कार और पार्टी के लिए पैसे की डिमांड

फिर कुछ देर बाद वापस लौटने पर दूल्हा, उसका जीजा और उसके दोस्तों ने खाने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि खाना खराब बताकर दोस्तों की पार्टी के लिए पैसे की डिमांड रख दी। साथ ही पांच लाख रुपये और एक कार देने के बाद ही शादी करने की शर्त रख दी। फिर क्या विरोध करने पर दूल्हे ने जान से मारने की धमकी दे डाली।

इधर दुल्हन पक्ष ने हंगामे की सूचना पुलिस के 112 नंबर पर दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को शांत कराया। जहां दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। मुखानी थाना प्रभारी राकेश बोहरा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हल्द्वानी: सुबह की सैर पर घर से निकली महिला की सड़​क हादसे में दर्दनाक मौत

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments