किच्छा। किच्छा कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी ने सभी उप निरीक्षकों की समीक्षा बैठक लेते हुए तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कोतवाली में संपन्न हुई बैठक में कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाने तथा अपराधियों पर नकेल कसने के कड़े दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने, कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन कराने,
नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए यातायात प्लान बनाने, शांति व्यवस्था कायम रखने तथा क्षेत्र का माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में तमाम दर्ज मुकदमों की विवेचना कर रहे विवेचक दरोगा को जल्द से जल्द विवेचना जांच पूरी करने के भी निर्देश दिए गए। कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक ने बताया कि पुरानी पेंडिंग चल रही विवेचना पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए विवेचनाओं को जल्द पूरा करने तथा कोतवाली में आने वाले पीड़ित की मदद व शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश सभी पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं।
कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के चलते बनाए गए कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में नियमों का सख्ती से पालन करा कर करोना संक्रमण रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए जाएगा। इस मौके पर एसएसआई आर्य, एसआई राजेंद्र प्रसाद, एसआई विश्वकर्मा, एसआई हेमचंद सहित तमाम उप निरीक्षक मौजूद रहे।