किच्छा न्यूज़ : फ्लाईओवर को लेकर कांग्रेसियों का धरना जारी
किच्छा। पुलभट्टा स्थित फ्लाईओवर सहित क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा का गत डेढ़ माह से चल रहा आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा अपने चार अन्य समर्थकों के साथ तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया तो उनका तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और जरूरत पड़ने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार तथा प्रशासन की होगी। ज्ञात हो कि कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में तमाम समर्थकों द्वारा प्रत्येक शनिवार को पुलभट्टा स्थित गोला पुल के निकट धरना प्रदर्शन करते हुए 2 सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही की मांग की जा रही है, परंतु लंबे समय से चल रहे आंदोलन के बावजूद जिला प्रशासन तथा निर्माण कर रही कंपनी द्वारा मात्र खानापूर्ति करने का काम किया जा रहा है। कांग्रेसी नेता पपनेजा ने प्रत्येक सप्ताह चल रहे आंदोलन को तेज करते हुए किच्छा तहसील में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
बुधवार को कांग्रेसी नेता पपनेजा के नेतृत्व में हम हिंदुस्तानी संस्था के अध्यक्ष दर्शन सिंह हिंदुस्तानी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, पंजाबी महासभा के पदाधिकारी पंडित अनिल शर्मा तथा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी ने अपना अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लगातार किच्छा क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है, जिसका खामियाजा भाजपा को समय आने पर भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय भाजपा विधायक द्वारा विकास के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं परंतु साढ़े तीन वर्ष का समय बीतने के बाद भी फ्लाईओवर का निर्माण अभी तक 50 फ़ीसदी पूरा नहीं हो पाया है, जिससे भाजपा सरकार तथा भाजपा विधायक के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है।
उन्होंने कहा कि पुलभट्टा तथा आदित्य चौक सहित लालकुआं नगला मार्ग की दयनीय हालत के चलते वाहन चालकों तथा आम जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, परंतु प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन लगातार जन समस्याओं की अनदेखी कर रहा है जिससे जनता में भारी रोष व्याप्त है।