अल्मोड़ा: गुरूड़ाबांज महाविद्यालय में रोपे गए विविध पौधे, एनएसएस का कार्यक्रम
अल्मोड़ा। जनपद अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय गुरूड़ाबाज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आगामी हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय परिसर में विविध प्रकार के कई पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर पौधों की हिफाजत करने और हरियाली लाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य डा. रामअवतार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डा. दीपाली कनवाल, प्राध्यापक डा. राजीव सक्सेना, डा. मनोज भोज, डा. मंजू चंद्रा, डा. हर्षिता जोशी समेत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों ने पौध रोपे। माल्टा, अमरूद, बोगेनबेलिया, गुलाब, हाइड्रेजिया आदि के पौधे लगाए। वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए चहुंओर हरियाली लाने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्राचार्य डा. राम अवतार सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अति आवश्यक हैं। कार्यक्रम अधिकारी डा. दीपाली कनवाल ने स्वयंसेवियों से फ्रुट फार फ्यूचर की अवधारणा को साकार करने के लिए अपने-अपने घरों में हरेला पर्व के दिन फलदार पौधों का रोपण करने का आह्वान किया। साथ ही इन पौधों की सुरक्षा करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्रसंघ अध्यक्ष रोशन लाल टम्टा, स्वयंसेवी किरन, आनंदी पांडे, गीता पटवाल, आकाश, गीता, नितीश, शिक्षणेत्तर कर्मचारी मनोज पंत, नंदन सिंह, कैलाश जोशी व प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।