अल्मोड़ा : अधिवक्ता दर्शन सिंह स्थाई लोक अदालत के सदस्य पद पर नियुक्त

✒️ जानिये, क्या होती है स्थाई लोक अदालत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
Advocate Darshan Singh appointed as member of Permanent Lok Adalat
उत्तराखण्ड शासन न्याय अनुभाग तथा उत्तराखण्ड SLSA हाईकोर्ट कैंपस नैनीताल से जारी अधिसूचना के तहत अधिवक्ता दर्शन सिंह की नियुक्ति सदस्य स्थाई लोक अदालत जिला नैनीताल (जिसमें जिला चंपावत का भी क्षेत्राधिकार सम्मिलित है) के पद पर हुई है। मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के एडवोकेट हर सिंह इससे पूर्व में उत्तराखण्ड हाईकोर्ट बार एसोशिएसन के उपाध्यक्ष तथा हरिद्वार में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय अधिवक्ता कार्यशाला 2019 में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। श्री सिंह राज्य सरकार के पैनल अधिवक्ता के रूप में हाइकोर्ट में वादों की पैरवी भी कर चुके हैं।
जानिये क्या होती है स्थाई लोक अदालत
स्थाई लोक अदालत ‘सुलभ-न्याय’ के सिद्धान्त के पर कार्य करती है, जिसका क्षेत्राधिकार 01 करोड़ तक के बाद मूल्य के मामले सुनने का है। ‘जन उपयोगी सेवाओं’ से संबंधित मामले सीधे स्थाई लोक अदालत में दायर कर बिना किसी कोर्ट फीस तथा बिना किसी अधिवक्ता के निस्तारित कराये जा सकते हैं। इधर समाज के विभिन्न संगठनों से जुड़े व्यक्तियों और अधिवक्ताओं ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी व पद मिलने पर सिंह को शुभकामनाएं दी हैं।
