नारायण सिंह रावत
सितारगंज। सोमवार को घोषित हुए सीबीएसई के परिणामों में एसएम पब्लिक स्कूल का 12वीं का रिजल्ट सर्वोत्तम रहा। जिसमें मनप्रीत कौर ने 96.4 अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है। विद्यालय के 7 बच्चों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं। जिसमें विज्ञान वर्ग में 33 बच्चों ने फर्स्ट डिवीजन में 60 परसेंट से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं। जिनमें से 5 बच्चों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं। जिसमें लाईबा अंसारी ने विज्ञान वर्ग में 96.2 अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। नेहा यादव ने 96% मोहम्मद कैफ 92.6 हरप्रीत कौर ने 91.8 अंक प्राप्त किए हैं। 17 बच्चों ने 80 परसेंट से ऊपर अंक प्राप्त किए।
स्कूल के प्रधानाचार्य के अनुसार कॉमर्स वर्ग में विद्यालय की बालिका मनप्रीत कौर ने 96. 4 अंक प्राप्त कर पूरे विद्यालय में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया है। निशांत सिंह ने 95.4 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। कुल मिलाकर कॉमर्स सेक्शन में 24 बच्चों ने प्रथम डिवीजन में सफलता पाई है। मनप्रीत कौर ने फिजिकल एजुकेशन में 100 में से 100 नंबर इंग्लिश में चिराग हेलन 100 में से 99 नंबर, लायाबा अंसारी ने अंग्रेजी में 100 में से 100 जोया अंसारी ने फिजिकल एजुकेशन में 100 में से 99 अंक प्राप्त कर सफलता पाई है।
अविभावकों ने इस बढ़िया रिजल्ट के लिए विद्यालय को धन्यवाद दिया है और अपने बच्चों की सफलता पर आभार व्यक्त किया है। विद्यालय के प्रबंधक भुवन भट्ट तथा प्रधानाचार्य मोहन चंद तिवारी, अमनदीप कौर, शिवानी व समस्त अध्यापक वर्ग ने सफल बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।