जीआईसी खैरना में खेल महाकुंभ, छात्र-छात्राओं ने की बढ़ चढ़कर भागीदारी

⏩ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुरुस्कृत सीएनई रिपोर्टर, खैरना/गरमपानी राजकीय इंटर कॉलेज खैरना में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय अंडर 14 व अंडर 17 खेल महाकुंभ…

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुरुस्कृत

सीएनई रिपोर्टर, खैरना/गरमपानी

राजकीय इंटर कॉलेज खैरना में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय अंडर 14 व अंडर 17 खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से आए खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की और अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत कई पुरस्कार जीते।

खेल महाकुंभ में सरस्वती शिशु मंदिर गरमपानी, जीआईसी खैरना, जीआईसी धनियाकोट, जीआईसी लोहाली व जीआईसी ताड़ीखेत के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर विशेष अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य तारा देवी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान 1500 मी दौड़ में अर्जुन सिंह पिनारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो मनीष तिवारी दूसरे व हर्षित बिष्ट तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 800 मी की दौड़ में पवन बिष्ट प्रथम, हर्षित रावत द्वितीय और पवन बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 3000 मी में देवेंद्र सिंह रावत प्रथम, संजय कुमार द्वितीय, रोहित नेगी तीसरे स्थान पर रहे। 100 मी में दीपक बिष्ट, भरत बिष्ट व नीलेश जलाल प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। साथ ही 200 मी में रोहित जोशी पहले व राहुल जलाल दूसरे स्थान पर रहे। 400 मी में मोहित कुमार ने पहला, मनीष कुमार ने दूसरा व तनुज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिताओं में दुष्यंत कुमार नेगी, हरिश वर्मा, गजेंद्र चौधरी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य तारा देवी द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये गये। खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का समापन जीआईसी लोहाली के प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर पंजीकरण समिति में जीआईसी खैरना के प्रधानाचार्य एमसी बजाज, विनोद कुमार वर्मा, सचिन जोशी, एमपी यादव, घनश्याम जोशी, आशा, दीप चंद्र बधानी, प्रफुल्ल चंद्र मठपाल, सतीश रिखाड़ी, हितेश साह, कमला टम्टा, एकता रेकवाल, बरखा,पूरन, वंदना बोहरा मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *