— बागेश्वर महाविद्यालय में स्वच्छ जल संग्रहण पर कार्यशाला
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर महाविद्यालय में ‘स्वच्छ जल संग्रह’ विषयक कार्यशाला हुई। “महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद” के संयुक्त तत्वाधान में हुई इस कार्यशाला में स्वच्छ जल के संग्रहण पर खासा जोर दिया गया और इसकी तकनीक समझाई गई।
विषय विशेषज्ञ राजकीय महाविद्यालय कांडा बागेश्वर की प्राचार्य प्रो. मधुलिका पाठक ने कार्यशाला में जल संग्रहण स्वच्छता वाटर मैनेजमेंट जैविक अजैविक कूड़ा निस्तारण, हरियाली से परिपूर्ण परिसर एवं कचरा निस्तारण के उपाय आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह धपोला ने कार्यशाला के उद्देश्यों एवं स्वच्छता को अपने जीवन में उतारने की अपील की। डॉ. संजय कुमार ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चल रहे कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए चिपको आंदोलन एवं स्वच्छ कैंपस, हरियाली धारा जैसे विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ रेखा भट्ट ने वर्षा जल संरक्षण व जल प्रबंधन पर व्याख्यान दिया। कार्यशाला में डॉ संजीव कुमार, डॉ. आशा गोस्वामी, डॉ. भगवती नेगी, डॉ. नेहा भाकुनी, डॉ. नरेश गोयल, डॉ. अलका कोली, डॉ. रेखा भट्ट, डॉ. ओम प्रकाश व डॉ. राजेश प्रसाद आदि मौजूद रहे।