बागेश्वर। सीएचसी बैजनाथ को बंद करने का निर्णय वापस ले लिया गया है। अब कल से यह चिकित्सालय खुला रहेगा। पहले इस चिकित्सालय को सैनेटाइजेशन के लिए तीन दिन तक बंद रखने का निर्णय लेकर चिकित्सालय के गेट पर एक सूचना लगा दी गई थी। लेकिन बाद में इस सूचना को हटा लिया गया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि चिकित्सालय में सभी सेवाएं चालू रहेंगी।
रविवार की सुबह मोहन सिंह मेहता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में एक महिला चिकित्सक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल को सुरक्षा के नजरिये से तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। यह निर्णय लिया गया कि केवल इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी। लोगों को इसकी जानकारी रहे उसके लिए अस्पताल के गेट में पर्चा भी चस्पा कर दिया गया। फिर शाम को अचानक पता चला कि गेट से पर्चा हटा दिया गया। और कल से अस्पताल बंद नही रहेगा। अस्पताल में रोज की तरह ओपीडी जारी रहेगी।
बागेश्वर न्यूज : खुला रहेगा बैजनाथ सीएचसी, सैनेटाइजेशन का कार्य भी चलेगा
बागेश्वर। सीएचसी बैजनाथ को बंद करने का निर्णय वापस ले लिया गया है। अब कल से यह चिकित्सालय खुला रहेगा। पहले इस चिकित्सालय को सैनेटाइजेशन…