BageshwarBreaking NewsCrimeUttarakhand
Bageshwar Breaking: दुकान में शराब पिलाने पर दुकानदार गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
झिरौली पुलिस ने दुकान में शराब पिलाने पर एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। चेकिंग अभियान से क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मचा है।
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने नशा मुक्त भारत के तहत पुलिस को चेकिंग के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने ओखलीसिरौद क्षेत्र का रुख किया। वहां रोहित कुमार पुत्र बाला राम की दुकान में कुछ लोग शराब पी रहे थे। पुलिस की भनक लगते ही वह भाग गए। थानाध्यक्ष इंद्रजीत ने बताया कि आरोपित दुकानदार को लोगों को शराब परोसते रंगेहाथ पकड़ा गया। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में कांस्टेबल मोहन त्रिकोटी, दिनेश जोशी आदि शामिल थे।