HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वरः मौसम करवट ले रहा है, महिलाएं व बच्चे रहें सावधान!

बागेश्वरः मौसम करवट ले रहा है, महिलाएं व बच्चे रहें सावधान!

  • महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की जागरूकता कार्यशाला

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग ने विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज में जागरूकता कार्यशाला आयोजित की। जिसका शुभारंभ पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को शिविरों का लाभ उठाना होगा।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने एनीमिया जांच शिविर आयोजित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एएस तोपाल ने कहा कि मौसम करवट बदल रहा है। ऐसे में महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देना है। बच्चों को स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए संतुलित आहार देना होगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी रेनू नगरकोटी पोषण अभियान की जानकारी देतें हुए कहा कि पोषण माह तीस सितंबर तक आयोजित हो रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। जिसमें लोगों को पौष्टिक आहार, एनीमिया, डायरिया, स्वच्छता आदि की जानकारी दी जा रही है। लोगों को स्थानीय फलों, सब्जियों एवं दालों का सेवन अधिक से अधिक करने और जंक फूड का त्याग करने को कहा जा रहा है।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी हरीश पोखरिया ने विटामिन, प्रोटीन, बसा, कार्वाेहाइड्रेड और खनिज लवण युक्त खाद्य पदार्थों को अपने भोजन में शामिल करने को कहा। डा. पंकज पंत ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति पौष्टिक आहार के साथ ही खानपान पर ध्यान दे, नियमित शारीरिक श्रम, व्यायाम करे, तो बीमार नहीं पड़ सकता है। जिला समन्वयक सुरेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, वन स्टाप सेंटर, नंदा गौरा योजना आदि के बारे में बताया।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments