Bageshwar Breaking: मूर्ति तोड़ने वाले को पुलिस नहीं पकड़ पाई, तो समिति ने खुद पकड़ लिया

दुर्गा मूर्ति तोड़ने से उपजे आक्रोश से गत दिवस घेरा था थाना आरोपी युवक दिव्यांग निकला, पुलिस ने परिजनों को सौंपा सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरदुर्गा महोत्सव…

सड़क किनारे खड़े वाहन डंपिंग जोन में डाले जाएंगे

  • दुर्गा मूर्ति तोड़ने से उपजे आक्रोश से गत दिवस घेरा था थाना
  • आरोपी युवक दिव्यांग निकला, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
दुर्गा महोत्सव के लिए बनी रही मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले को दुर्गा पूजा समिति के लोगों ने पकड़ लिया है। इसके बाद उन्हें युवक को पुलिस को सौंपा। आरोपी मानसिक रूप से दिव्यांग होने के कारण पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई। इससे लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। कमेटी के लोग सीओ से मिले और गश्त बढ़ाने की मांग की है।

मालूम हो कि इन दिनों दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए नुमाईशखेत मैदान में दुर्गा की मूर्तियों का निर्माण चल रहा है। गत दिनों निर्माणाधीन मूर्तियों को किसी ने खंडित कर दिया। सोमवार को कमेटी के लोगों ने कोतवाल का घेराव किया। जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इसके बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे रही। वह घटना को अंजाम देने वाले को नहीं पकड़ पाई। कमेटी के लोगों ने सीसीटीवी की मदद से मूर्ति खंडित करने वाले युवक को पकड़ लिया। मंगलवार को पुलिस उसे थाने ले गई।

यहां समिति के लोगों ने पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा से मुलाकात की। पूजा स्थल में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। सीओ ने कमेटी को आश्वस्त किया कि गश्त बढ़ाई जाएगी। इधर कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि जिस व्यक्ति ने मूर्ति खंडित की है, उसकी पहचान झिरौली निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है। वह मानसिक रूप से दिव्यांग है। उसके परिजनों को बुलाकर उसे उन्हें सौंप दिया है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *