हल्द्वानी : रेलवे की ग्रुड डी परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करता पकड़ा गया अभ्यर्थी

हल्द्वानी| रेलवे की ग्रुड डी (RRB Group D Exam) परीक्षा में नकल का भंडाफोड़ हुआ है। हल्द्वानी में हरियाणा का एक छात्र ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर…

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) समूह ग की परीक्षा

हल्द्वानी| रेलवे की ग्रुड डी (RRB Group D Exam) परीक्षा में नकल का भंडाफोड़ हुआ है। हल्द्वानी में हरियाणा का एक छात्र ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा देता हुआ पकड़ा गया है। पुलिस ने अभ्यर्थी के विरुद्ध उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रेलवे की ओर से टाटा कंसलटेंसी सर्विस के विजय सिंह बिष्ट ने पुलिस को बताया कि देशभर में रेलवे ग्रुप डी की परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा के लिए हल्द्वानी में छह केंद्र बनाए गए हैं। एक करोड़ के अधिक अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।

रेलवे की ग्रुड डी 12 सितंबर से आयोजित परीक्षा 7 अक्टूबर को समाप्त होगी। परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा फ्लाइंग टीमें अपना काम कर रही है। उन्होंने बताया कि रविवार को हल्द्वानी के सभी परीक्षा केंद्रों पर ग्रुप डी के फेस चार की परीक्षा चल रही थी।

नैनीताल रोड स्थित क्वींस पब्लिक स्कूल के परीक्षा केंद्र में एक अभ्यर्थी ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर नकल करता हुआ पकड़ा गया। पकड़ा गया अभ्यर्थी अंकुर पुत्र तेजपाल गोपला खेड़ा पानीपत हरियाणा का रहने वाला है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि आरोपित अभ्यर्थी के विरुद्ध उप्र. सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभ्यर्थी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

आरआरबी ग्रुप डी की चौथे चरण की परीक्षा 19 सितंबर से 07 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की जा रही है। फेज-4 पूरे भारत के विभिन्न शहरों में आरआरसी के चार ग्रुप आरआरसी सेंट्रल रेलेवे (मुंबई), ईस्टर्न रेलवे (कोलकाता) और नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (गोरखपुर) के लिए आयोजित होगा।

ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती
आठ सितंबर से रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का तीसरा चरण चल रहा है जो कि 19 सितंबर तक चला। दूसरा चरण आठ सितंबर 2022 तक चला था। पहला चरण 17 अगस्त 2022 से 25 अगस्त तक चला। रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के जरिए ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *