HomeUttarakhandBageshwarBageshwar: 26 दिन से गुम है 76 वर्षीया गौरा देवी, परिजन परेशान

Bageshwar: 26 दिन से गुम है 76 वर्षीया गौरा देवी, परिजन परेशान

Ad Ad
  • परिजनों ने डीएम व एसपी से लगाई है तलाश करवाने की गुहार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोतवाली क्षेत्र के पंद्रहपाली गांव की 76 वर्षीया गौरा देवी का 26 दिन बाद भी पता नहीं चल सका है। परेशान परिजनों ने उसे कई जगह खोजा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। गत दिवस परिजनों ने डीएम व एसपी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा और वृद्धा को तलाशने में मदद की गुहार लगाई।

परिजनों का कहना है कि 27 अगस्त को वह घर से दवाई लेने के लिए बाजार को निकली थी, लेकिन इसके बाद अब तक घर नहीं लौटी। इस दौरान उन्होंने अपनी जान-पहचान के अलावा संभावित स्थानों में भी जानकारी जुटाई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस में गुमशुदगी भी लिखाई है, लेकिन नतीजा आज भी सिफर है। परिजन उनकी तलाश में कौसानी, डंगोली सोमेश्वर कई जगह हो आए हैं। सोमवार को परेशान परिजना पहले डीएम रीना जोशी व बाद में एसपी अमित श्रीवास्तव से मिले। ढूंढखोज में सहयोग की मांग की है। मांग करने वालों में बुजुर्ग महिला के बेटे महेश हरड़िया, गणेश हरड़िया, मनोज टंगड़िया, ममता हरड़िया, नीरज आदि मौजूद थे। डीएम ने पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी श्रीवास्तव ने कहा कि नगर में लगे सीसीटीवी खंगाले जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments