नारायण सिंह रावत
सितारगंज। निर्मल नगर गांव में क्षेत्र सूखी नदी के किनारे एक मानव कंकाल बहकर आ जाने से अफरा-तफरी मच गई। ग्राम प्रधान ने तुरंत ही मामले की सूचना शक्तिफार्म पुलिस चौकी को दी है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भर कर कार्यवाही कर दी है। जानकारी के अनुसार निर्मल नगर गांव में सूखी नदी के किनारे एक मानव कंकाल बहकर आ गया। जिस पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान श्रीकृष्ण को दी जिस पर उन्होंने पुलिस को अवगत कराया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल का पंचनामा भरा। बताया जा रहा है कि कंकाल 10-12 दिन पूराना लग रहा है। कंकाल ने सेंडो सफेद बनियान, वी गले का फुल बाजू की टी शर्ट, कमर में काला तागा व गले में सफेद स्फटिक की माला पहनी हुई थी। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया है। पुलिस ने कंकाल की शिनाख्त के लिए सरहदी जनपद व राज्य के डीसीआरबी के माध्यम से रिपोर्ट भेज दी है। साथ ही आस-पास के थानों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।
ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से Click Now ?