HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ाः जिले में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम का आगाज, डीएम ने किया...

अल्मोड़ाः जिले में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम का आगाज, डीएम ने किया शुभारंभ

  • कार्मिकों को दिलाई शपथ, स्वच्छता रथ ब्लाकों को रवाना

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में आज से ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ नामक कार्यक्रम का आगाज हो गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी वंदना ने की। इस मौके पर उन्होंने कार्मिकों को शपथ दिलाई। जिसके तहत करीब एक पखवाड़े तक जन समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचने की प्रेरणा दी जाएगी।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत आज से जिले में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ नामक कार्यक्रम का आगाज हो गया, जो 02 अक्टूबर, 2022 तक चलेगा। आज नवीन कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन में इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी वंदना ने किया। उन्होंने इस मौके पर कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन से सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात् समस्त विकासखण्डों के लिए स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छता रथ सप्ताह भर समस्त विकासखण्डों में भ्रमण करते हुए जन समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संदेश प्रसारित करेगा। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, परियोजना निदेशक चन्दा फर्त्याल, वरिष्ठ कोषाधिकारी हेमंत प्रकाश गंगवार, मुख्य कृषि अधिकारी डी. कुमार सहित कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के कर्मचारी उपस्थित थे।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments