HomeAccidentउत्तराखंड : स्कूल में बाथरूम की छत गिरने से बड़ा हादसा, एक...

उत्तराखंड : स्कूल में बाथरूम की छत गिरने से बड़ा हादसा, एक छात्र की मौत

चंपावत| उत्तराखंड के चंपावत जिले से दुःखद खबर सामने आ रही है, यहां एक स्कूल में बाथरूम की छत से गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में कक्षा तीन में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे घायल हो गए। हादसे की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया। बच्चों के परिजन दौड़े-दौड़े स्कूल पहुंचे। स्कूल में हुए इस हादसे से अन्य बच्चे भी सहम गए। उधर हादसे की खबर मिलते ही शिक्षा महकमे के साथ ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, आज बुधवार सुबह चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक स्थित मौनकांडा के प्राथमिक विद्यालय में बाथरूम की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में कक्षा तीन में पढ़ने वाले 8 वर्षीय छात्र चंदन सिंह पुत्र गोधन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छात्रा सोनी पुत्री श्याम सिंह, रिंकू पुत्र गोधन सिंह और शगुन पुत्री श्याम सिंह हादसे में घायल हो गई हैं।

हादसे की खबर पर तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीम घायल छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल ले गई है। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने स्वास्थ्य टीम को तत्काल घायल छात्रों के उपचार के निर्देश दिए हैं।

उधर स्कूल पहुंचे अभिभावकों में गुस्सा है। तो वहीं घायल बच्चों के परिजन अपने बच्चों की सलामती मांग रहे हैं। अपनी आंखों के सामने अपने बच्चों का ऐसा हाल देख अभिभावकों का गुस्सा थम नहीं रहा है। वहीं मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हल्द्वानी : रामपुर रोड स्थित ब्लू डार्ट कोरियर सेंटर में चोरी, करीब डेढ लाख उड़ाए

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे | Multani Mitti
Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments