हल्द्वानी में वनप्लस मोबाइल शोरूम से डेढ़ करोड़ के मोबाइल चोरी

हल्द्वानी| हल्द्वानी शहर के एक मोबाइल शोरूम में चोरी की घटना सामने आई है, यहां चोरों ने वनप्लस मोबाइल शोरूम पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि चोर शोरूम से लगभग 100 से अधिक मोबाइल व हजारों की नकदी लेकर मौके से फरार हो गए हैं। चोरी के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी शहर के नैनीताल रोड पर सीतापुर अस्पताल और ऑफ बड़ौदा के सामने स्थित वनप्लस मोबाइल के शोरूम में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। आज शुक्रवार सुबह जब शोरूम के कर्मचारी शोरूम खोलने पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर एसएसपी पंकज भट्ट पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि वनप्लस मोबाइल शोरूम आगरा निवासी विष्णु खंडेलवाल का हैं। वन प्लस के मोबाइल महंगे माने जाते हैं। शोरूम स्टाफ का दावा है कि वन प्लस कंपनी के इन 160 फोन की कीमत करीब डेढ़ करोड़ है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में नकाबपोश कैद भी हुए हैं। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग को कब्जे में ले लिया गया है। इसके अलावा एक गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही आगरा निवासी स्टोर मालिक के आने का भी इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
