BageshwarUttarakhand

Bageshwar: जन औषधी केंद्र में नहीं मिली दवाईयां, संचालक को नोटिस


  • विधायक व डीएम ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया व जिलाधिकारी रीना जोशी ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जन औषधि केंद्र में आवश्यक दवाइयां उपलब्ध नहीं होने पर विधायक व जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए केंद्र संचालक को नोटिस भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया।

गुरूवार को जिलाधिकारी रीना जोशी व कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया जिला चिकित्सालय पहुंचे तथा मरीजों से वार्ता की। इस दौरान कुछ मरीजों ने दवाइयां न मिलने व बाहर से दवाइयां लिखने की शिकायत की। जिलाधिकारी व विधायक ने चिकित्सालय में स्थित जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमएस ने बताया कि चिकित्सालय में जो दवाइयां हैं वही दवाइयां केंद्र में हैं जबकि संचालक को अन्य दवाइयां उपलब्ध कराने को कहा है परंतु दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं। केंद्र की हालत देखकर जिलाधिकारी व विधायक विफर पड़े तथा संचालक को नोटिस भेजने के निर्देश सीएमओ को दिए। इससे पूर्व जिलाधिकारी व विधायक ने मरीजों से वार्ता की तथा बाहर से रक्त जांच व दवाइयां लिखने समेत चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर वहां की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा सफाई पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मरीजों का हालचाल भी जाना। जिलाधिकारी व विधायक ने वार्ड व इमरजेंसी वार्ड में जंग लगे उपकरण पाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया तथा सीएमएस डा विनोद टम्टा से जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि चिकित्सालय में मरीजों से बाहर से दवाइयां व रक्त परीक्षण न कराया जाय यदि ऐसा पाया गया तो चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संस्तुति की जाय। इस दौरान सीएमओ डा सुनीता टम्टा, सीएमएस डा विनोद टम्टा समेत चिकित्सालय के चिकित्सक व अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
विधायक ने दी आर्थिक मदद

बागेश्वर। निरीक्षण के दौरान विधायक सुरेश गड़िया ने एक मरीज को इलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की। वार्ड में निरीक्षण के दौरान मरीज ने बताया कि पैसे की कमी के कारण वह इलाज के लिए नहीं जा पा रहा है जबकि चिकित्सकों ने उसे बाहर दिखाने की सलाह दी है जिस पर विधायक ने उसे आर्थिक सहायता प्रदान की।
डीएम व विधायक के सामने गिरा परदा

बागेश्वर। जब डीएम व विधायक जिला चिकित्सालय में निरीक्षण किया तो सर्जन कक्ष का परदा गिर गया। चिकित्सालय में परदे पाइप के बजाय पटटी से बांधे गए थे। जिस पर विधायक ने तंज कसते हुए चिकित्सक परदे पर भी पटटी लगाकर उसका इलाज कर रहे हैं।
अस्पताल के वार्डों में जानवर

बागेश्वर। जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान वार्ड व गलियों में आवारा कुत्ते दिखे। जिस पर विधायक व डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गेट पर पीआरडी तैनात किए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती