HomeUttarakhandNainitalGarampani: बेहतर पोषण से ही बनेगी तंदरूस्त सेहत-प्रीति

Garampani: बेहतर पोषण से ही बनेगी तंदरूस्त सेहत-प्रीति

  • मिनी आंगनबाड़ी केंद्र उलगोर में ‘पोषण माह’ के तहत कार्यक्रम
  • सीएचओ, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ने ने दी कई जानकारियां

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी (नैनीताल)
बाल विकास परियोजना के तहत नैनीताल जनपद के विकासखंड बेतालघाट अंतर्गत ‘पोषण माह’ मनाया जा रहा है। इसी के तहत आज विकासखंड के मिनी आंगनबाड़ी केंद्र उलगोर में कार्यकर्ती रजनी नेगी ने जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिसमें बच्चों, किशोरियों व महिलाओं के उचित पोषण के टिप्स देते हुए जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। वहीं उपस्थित लोगों को विविध योजनाओं की जानकारी दी गई।

मिनी आंगनबाड़ी केंद्र उलगोर में पोषण माह के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद लोहाली में तैनात सीएचओ प्रीति पांडे ने पोषण मिशन के 05 टिप्सों की जानकारी दी और बेहतर सेहत के लिए इन टिप्सों को जीवन में अपनाने पर बल दिया। उन्होंने खासकर गर्भवती व धात्री महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया। प्रीति पांडे ने कहा कि बेहतर पोषण से ही तंदरूस्त सेहत बनेगी। उन्होंने 0 से 06 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण कराया गया और कुछ लोगों का ब्लड प्रेशर जांचा गया। वहीं दवाएं वितरित की। कार्यक्रम में एएनएम योगिता जोशी ने स्वास्थ्य शिक्षा, टीकाकरण, डायरियां व मौसमी बीमारियों के बारे में जानकारी दी और इनसे बचने के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में समझाया। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती रजनी नेगी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नंदा गौरा, प्रधानमंत्री मातृ वंदना आदि योजनाओं की जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए फलों, दालों, सब्जियों, अनाजों व पौष्टिक खाद्य पदार्थों का सेवन करना जरूरी है। कार्यक्रम में आशा वर्कर हेमा सुयाल समेत पना देवी, दीपा बिष्ट, तुलसी रावत, वंशिका, देवांश रावत, भुवनेश्वर रावत आदि मौजूद रहे।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments