BageshwarBreaking NewsCrimeUttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंग : कांडा कांड / वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर की टीम पहुंची भटूड़ा गांव, जांच पड़ताल जारी
बागेश्वर। किशोरी की संदिग्ध अवस्था में मौत की खबर फैलने के बाद वन स्टॉप क्राइसेस सेंटर की टीम भी मंतोली के भटूड़ा गांव में पहुंच गई है। अलग अलग क्षेत्रों की विशेषज्ञ महिलाओं की यह टीम गांव में लोगों से पूरे घटना क्रम की जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है। पुलिस की टीम भी मौके पर ही है। पुलिस इस मामले में किशोरी को दफनाए गए स्थान से उसका शव निकालने के लिए जिलाधिकारी के आदेश की प्रतीक्षा कर रही है। वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर की टीम दोपहर गांव में पहुंची।
ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से Click Now
इससे पहले हमारी खबरें