HomeUttarakhandBageshwarBageshwar: परीक्षाफल में त्रुटियों से गुस्साए छात्रों का प्रदर्शन, पुतला फूंका

Bageshwar: परीक्षाफल में त्रुटियों से गुस्साए छात्रों का प्रदर्शन, पुतला फूंका

  • परीक्षा नियंत्रक एवं कुलपति को भेजा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
परीक्षाफल में हुई त्रुटियों पर छात्रों ने नाराजगी जताई है। नाराज छात्रों ने महाविद्यालय में प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। इसके बाद प्राचार्य के माध्मम से परीक्षा नियंत्रक व कुलपति को ज्ञापन भेजा। जल्द समस्या का समाधान नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र छात्राओं ने छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी के नेतृत्व में आज महाविद्यालय परिसर में नारेबाजी के साथ उन्होंने भारी विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद प्राचार्य डॉ. एसएस धपोला के माध्मय से विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक व कुलपति के नाम ज्ञापन भेजा। छात्रों का कहना है कि स्नातक स्तर पर का परीक्षाफल घोषित हो हया है, लेकिन करीब 150 छात्र छात्राओं के परीक्षा अंकपत्रों में भारी खामियां हैं। जो छात्र-छात्राओं के साथ अन्याय के अलावा कुछ नहीं है। छात्रों को लिखित परीक्षा में शून्य, एक, दो तथा पांच आदि अंक दिए हैं। जो विश्वविद्यालय के मूल्यांकन पर भी सवाल उठाते हैं। कोरोना की परिस्थिति में परीक्षा करना और उसके बाद इस तरह की खामियां न्यायोचित नहीं है। उन्होंने पुर्नमूल्यांकन करने तथा समस्या का समाधान करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।

उधर एनएसयूआई से जुड़े छात्र छात्राओं ने छात्र नेता प्रकाश वाछमी के नेतृत्व में कुलपति कुमाऊ विश्वविद्यालय का पुतला भी दहन किया। उन्होंने कहा की जल्द ही अगर छात्र छात्राओं की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन के साथ ही महाविद्यालय परिसर में ही अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इस मौके पर आशीष कुमार, हरेंद्र दानू,रुद्रा पांडेय, मीनाक्षी, पूजा कोरंगा, कबीर हिमांशी आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments