सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के कपकोट तहसील अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कपकोट पुलिस ने दस पेटी अवैध शराब पकड़ी है। एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अवैध भांग की खेती भी नष्ट की है।
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्वत ने कहा कि युवाओं में बढ़ते नेश की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है। मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी रोकने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत कपकोट पुलिस ने बाछम निवासी कल्याण सिंह पुत्र लछम सिंह को दस पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला पंजीकृत किया गया है। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में बाछम गांव में पांच नाली भूमि पर उगाई गई भांग को भी नष्ट किया गया है। मादक पदार्थ व नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर महिला मंगल दल बाछम, धुर विनायक को भी जागरूक किया गया। टीम में कांस्टेबल विरेंद्र गैड़ा, विजय चंद्र आदि शामिल थे।