आपदा नही अवसर है, सावन के इस पवित्र माह लोधिया प्रवेश द्वार तक लगायें वोगेनबेलिया : देवा भाई

अल्मोड़ा। व्यापार मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष व ट्रक यूनियन के अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ ने जिला प्रशासन व वन विभाग से आग्रह किया है कि अल्मोड़ा में भारी बारिश से ध्वस्त हुए अल्मोड़ा की शान वोगेनबेलिया की बेल को पंत पार्क से करबला व लोधिया तक सड़क के किनारों पर लगवायें। देवा भाई ने यह सुझाव रखा है कि चूंकि इन दिनों सावन का माह चल रहा है और यह मौसम वोगेनबेलिया की बेल के फलने—फूलने के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। अतएव इस आपदा को अवसर में बदलने का मौका भी है। चूंकि यह प्राचीन देवदार के पेड़ से लगी हुई बेल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही थी। अतएव किया यह जाना चाहिए कि इस बेल को अब सिर्फ एक स्थान पर लगाने की बजाए पर्यटकों के स्वागत के लिए लोधिया तक लगाया जाये। यदि ऐसा होता है कि नगर क्षेत्र में आने वाले पर्यटक लोधिया प्रवेश द्वार से ही अस खूबसूरत वोगेनवेलिया के फूलों के सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे और अल्मोड़ा की इस फूल बेल के कारण एक अलग ही पहचान बनेगी। उन्होंने कहा कि यह अद्भुत बेल अभी भी सड़क के दूसरी ओर भवन की छत पर पड़ी हुई है। अतएव जल्द ही इस बेल की कटिंकों को लगाने का काम शुरू कर देना चाहिए।