NainitalUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : अब साइकिल से स्कूल जाएगी अनुष्का, बेला तौलिया ने बढ़ाया मदद को हाथ
हल्द्वानी। जिला पंचायत बेला तौलिया ने हरिपुर तुलाराम, गोरापड़ाव निवासी कक्षा दस की छात्रा अनुष्का विश्वकर्मा को साइकिल प्रदान की है। उन्होंने बताया केंद्र सरकार की बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ नीति के अंतरगत बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। अनुष्का के पिता भी निर्धन हैं और पढ़ाई के लिए स्कूल आने जाने में उसे दिक्कतों का सामने करना पड़ता है। बेला तौलिया का कहना है कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए वे आगे भी बच्चियों की मदद करती रहेंगी। तौलिया के इस प्रयास की लोगों ने मुक्तकंठ से सराहना की है।