हल्द्वानी: स्कूटी सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर गिरा बिजली का पोल,हालत गंभीर

हल्द्वानी अपडेट। पनचक्की चौराहे के पास बुधवार दोपहर बिजली का पोल चलती स्कूटी और ई-रिक्शा पर आ गिरा। इस हादसे में स्कूटी सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर बुरी तरह घायल हो गए। घायल इंजीनियर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई।
जानकारी के अनुसार बिठौरिया निवासी भूपेंद्र सिंह नेगी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। बुधवार दोपहर वह स्कूटी पर अपनी बेटी को लेने उसके स्कूल जा रहे थे। जैसे ही पनचक्की चौराहे के पास सरदार की कोठी पर पहुंचे तभी सड़क किनारे लगा बिजली का पोल उनके ऊपर आ गिरा। पास ही चल रहे ई-रिक्शा को भी चपेट में ले लिया। इस घटना में भूपेंद्र बुरी तरह घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची काठगोदाम थाना पुलिस ने तुरंत भूपेंद्र को नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया और उनके परिवार को घटना की सूचना दी। भूपेंद्र की गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू किया। डॉक्टरों के अनुसार भूपेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना में ई-रिक्शा चालक बाल-बाल बच गया।