केदारनाथ । केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने केदारनाथ मंदिर में कोविड-19 की संक्रमण की रोकथाम के लिए सामग्री का वितरण करवाया है। कोरोनाकाल के शुरूआती दौर से ही केदारनाथ मंदिर में भी बाबा भोले नाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को प्रशासन की ओर से प्रतिबंध था। एक जुलाई से केदारनाथ सहित चारों धाम में स्थानीय श्रद्धालुओं को दर्शनार्थ के लिए प्रतिबंध हटा दिया गया है। सावन माह में केदारपुरी में भोले बाबा के दर्शन व जलाभिषेक को लेकर केदारधाम में बाबा के भक्त उमड़ पड़ते हैं। भोले बाबा के भक्तों की इस भीड़ को ध्यान में रखते हुए,मनोज रावत विधायक केदारनाथ ने केदारपुरी में भी कोरोना के बचाव से संबंधित सैनेटाजर, हाइड्रोक्लोराइड, मास्क, स्कैनर सहित सभी जरूरी सामग्री केदारपुरी में पहुंचा दी है। इस टीम में कैलाश कुंवर,संदीप गजवाण, अनिल जिरवाण शामिल थे।
केदारनाथ न्यूज : मंदिर में पहुंचाए मास्क और सेनेटाइजर
केदारनाथ । केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने केदारनाथ मंदिर में कोविड-19 की संक्रमण की रोकथाम के लिए सामग्री का वितरण करवाया है। कोरोनाकाल के…