- दो सप्ताह के अंदर जांच में मिले 37 मामले
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में एक बार कोरोना पैर पसारने लगा है। करीब दो सप्ताह पूर्व से कोरोना पाॅजिटिव केस आए दिन प्रकाश में आने लगे हैं। गत 25 जुलाई 2022 से अभी तक जिले में 37 मामले प्रकाश में आ चुके हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ. सुनीता टम्टा के अनुसार जनपद में 25 जुलाई 2022 से कोरोना पॉजिटिव के नए मामले आने शुरू हो गए हंै। तब से अभी तक कुल 37 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। गत मंगलवार तक इनमें से 12 मरीज स्वस्थ हो चुके थे और 25 कोरोना संक्रमित मरीज रहे। इसके अलावा आज जनपद में 84 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 05 पॉजिटिव केस आये हैं और आज 03 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।