देहरादून। रविवार दोपहर देहरादून-मसूरी हाईवे पर एक रोडवेज बस दुर्घटना की शिकार हो गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों को अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून-मसूरी हाईवे पर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, बस में लगभग 36 लोग सवार थे जिसमें से कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस, फायर और आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय भिजवाया। बस देहरादून से मसूरी आ रही थी। घायलों को मामूली चोटें आई हैं।