सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राजकीय महाविद्यालय गुरूडा़बांज, अल्मोड़ा में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में चलाए जा रहे कार्यक्रम “हर घर तिरंगा’ अभियान का औपचारिक आरम्भ देश भक्ति नारों एंव स्वतन्त्रता सेनानियों को याद कर किया गया। कल 08 अगस्त को “हर घर तिरंगा’ के तहत जागरुकता रैली निकाली जाएगी।
तय हुआ कि इस कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर प्रचारित एवं प्रसारित किया जायेगा। अगामी 15 अगस्त 2022 तक आजादी के इस महापर्व पर अनेक कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। “हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० आर०ए० सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ० मंजू चन्द्रा ने महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको एवं कर्मचारियों को तिरंगा देकर उनका सम्मान व प्रचार, प्रसार करने की अपील की। कार्यक्रम में डॉ० मनोज कुमार भोज, डॉ० राजीव कुमार, डॉ० दीपाली कनवाल, देवेन्द्र कुमार,जसवीर सिंह, हिमांशु पंत लीलाधर पपनै, नन्दन सिंह, प्रताप सिंह, कुंवर सिंह और महाविद्यालय के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. मंजू चन्द्रा ने बताया कि कल आठ अगस्त को “हर घर तिरंगा’ के तहत जागरुकता रैली निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम में सभी से उपस्थित होने की अपील की।