Bageshwar: अब इंटर कालेज सनेती में 08 छात्राएं बदहवास होकर चिल्लाई

विद्यालय में हड़कंप, चिकित्सकों ने की जांच, हिस्टीरिया की शिकायत बताईसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरलाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज सनेती की आठ छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़…

वनाग्नि से लाथी गांव का प्राचीन मंदिर जलकर राख

विद्यालय में हड़कंप, चिकित्सकों ने की जांच, हिस्टीरिया की शिकायत बताई
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज सनेती की आठ छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह चीखने और चिल्लाने लगी और बदहवास होकर नाचने लगी। जिस पर कालेज प्रशासन में अफरातफरी मच गई। शिक्षकों ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। डाक्टरों की टीम छात्राओं का उपचार किया।

अब मास हिस्टीरिया की परेशानी इंटर कालेज सनेती में भी शुरु हो गई है। चार दिनों के भीतर आठ छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ी है। छात्राएं विद्यालय में अचानक चीखने लगती हैं और बदहवास हो जाती हैं। छात्राओं का स्वास्थ्य बिगड़ने से शिक्षा पर भी असर पड़ रहा है। बीते मंगलवार को परीक्षा फार्म भरने के दौरान अचानक एक लड़की का स्वास्थ्य बिगड़ गया। जिसके बाद अन्य छात्राएं भी चीखने चिल्लाने लगी। शुक्रवार को पांच बालिकाएं बदहवासी की हालत में चले गईं। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य गोविंद सिंह भौर्याल ने बताया कि छात्राओं का स्वास्थ्य कुछ मिनट के लिए बिगड़ता है और फिर ठीक हो जाता है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगे स्वास्थ्य शिविर में बालिकाओं की जांच कराई गई है। शिक्षा विभाग को भी सूचना दी गई है। उन्होंने कहा कि मास हिस्टीरिया की शिकायत डाक्टर बता रहे हैं। उन्होंने का कि विद्यालय की हालत सामान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *