वीडीओ उमापति पाण्डेय और अव​र अभियंता राय को दी भावभीनी विदाई

⏩ उमापति पाण्डेय के कायल सभी, स्थानान्तरण पर रो दिए लोग सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पनुवानौला। विकासखंड धौलादेवी में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम विकास…




⏩ उमापति पाण्डेय के कायल सभी, स्थानान्तरण पर रो दिए लोग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पनुवानौला। विकासखंड धौलादेवी में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी संगठन के जिला महामंत्री उमापति पांडेय व अवर अभियंता लघु सिंचाई सुब्रत राय के स्थानांतरण पर आज धौलादेवी ब्लाक में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।

इस मौके पर सभी ने इन अधिकारियों की कार्य करने की शैली, कार्यकुशलता व व्यवहारिकता की प्रशंसा की व उनके कार्यों को सराहा। वक्ताओं ने कहा कि उमापति पांडेय का लोगों के प्रति व्यवहार व उनकी कार्यशैली के सभी लोग कायल हैं। यही कारण है कि ब्लॉक में पहली बार किसी अधिकारी के ट्रांसफर पर मौजूद सभी लोगों की आंखों मे आंसू हैं। उन्होंने कहा कि श्री पांडे अपने ऑफिस के कार्यों के अलावा भी सामाजिक कार्यों व हर किसी की मदद को हमेशा तत्पर रहते हैं। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य व सुखमय जीवन की कामना की।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुंदर सिंह दरियाल, अकाउंटेंट चंद्रशेखर कांडपाल, किशन राम, सेवानिवृत्त विकास खंड अधिकारी उम्मेद सिंह गैड़ा, रियासत अली, ओमप्रकाश, दयाल, रमेश कुमार, अरविंद पांगती, मुकेश पुनेठा, मृदुल भट्ट, त्रिभुवन भट्ट, आशीष कांडपाल, प्रताप सिंह गैड़ा, डीके जोशी, बसंत जोशी, दिनेश जोशी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *