HomeUttarakhandNainitalलालकुआं : सट्टे की खाईबाड़ी और शराब तस्करी के मामले में दो...

लालकुआं : सट्टे की खाईबाड़ी और शराब तस्करी के मामले में दो गिरफ्तार

लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के दिशा-निर्देशन में जनपद भर में अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लालकुआं कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को अलग-अलग मामले में गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

बताते चलें कि लालकुआं कोतवाली पुलिस को कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बंगली कॉलोनी में सट्टे की खाईबाड़ी करने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके से आरोपी किशोर मंडल को बंगली कॉलोनी में खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 3230 रुपए की नगदी एवं पेन व सट्टा पर्ची बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वहीं दूसरी ओर पुलिस ने हल्दूचौड़ स्थित आईटीबीपी कैप के पास से वीआईपी गेट दो किलोमीटर निवासी शराब तस्कर सोनू सिंह को 43 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से कांस्टेबल तरूण मेहता, आनंदपुरी और सुरेश प्रसाद मौजूद थे।

पिथौरागढ़ के सोबला में फटा बादल, बह गया पुल- धौलीगंगा में जमा हुआ मलबा

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments