- पलायन रोकने को औद्योगिक इकाईयों को सहयोग देगा प्रशासन-डीएम
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में रोजगार के अवसर बढ़ाकर पलायन रोकना जरूरी है। इसके लिए प्रशासन द्वारा छोटे-बड़े औद्योगिक ईकाइयों की स्थापना में पूरा सहयोग दिया जाएगा। ताम्र ग्रोथ सेंटर देवलधार में थ्री फेज 25 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जिला योजना से 5.76 लाख रुपये की धनराशि शीघ्र जारी की जाएगी।
बुधवार को जिलाधिकारी रीना जोशी ने कलक्ट्रेट सभागार पर आयोजित जिला उद्योग मित्र की बैठक में यह बात कहीं। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। पुराने उद्योगों को भी सफलता पूर्वक संचालित किया जाएगा। महाप्रबंधक उद्योग ने बताया कि गरुड़ में खाली शैडों के लिए शाल फैक्ट्री कौसानी के गिरीश कांडपाल, पर्वतीय भोग आटा मिल के लिए योगेश सिंह बिष्ट और आतिर एस तिवारी ने आरा मशीन की स्थापना को आवेदन किया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि नीतिगत मामला नहीं है तो आवेदकों को आवंटित किया जाए। होटल वालों ने रूफ टाफ सोलर योजना को एमएसएमई में रखा जाए और उन्हें लाभाविंत किया जाए। मुख्यमंत्री स्वरोजगार, मुख्यमंत्री स्वरोजगार नैनो, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के आवेदन लंबित नहीं रहेंगे। उन्होंने ताम्र ग्रोथ सेंटर देवलधार में थ्री फेज 25 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जिला योजना से 5.76 लाख की धनराशि शीघ्र जारी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी दिए।