CNE REPORTER, ALMORA
कारगिल शहीद दिवस पर जिला रेडक्रास समिति व सांई निष्काम सेवा समिति की ओर से रैमजे चौक में आयोजित कार्यक्रम में वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।
इस अवसर पर रंगकर्मी नारायण सिंह थापा, बिमला बोरा ने अपने गीतों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी।पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कारगिल युद्ध मे देश के सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। मनोहर सिंह नेगी ने कहा कि कारगिल मे 500 से अधिक जवान शहीद हुए, 1300 हजार घायल हुए। कारगिल जवान आशीष वर्मा ने कहा कि उस समय सैनिकों के परिवार पूछते थे कि उनका बेटा युद्ध में है या नहीं, यह सवाल उन्हें हौंसला देता था। कार्यक्रम का संयोजन रेडक्रास सोसायटी की ओर से मनोज सनवाल तथा गिरीश धवन ने किया। रेडक्रास स्वास्थ समिति के अध्यक्ष जेसी दुर्गापाल ने कारगिल शहीदों की स्मृति में उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आनंद सिंह बगडवाल, पूरन रौतेला, मनोज सनवाल चन्द्रमणी भट्ट, गिरीश धवन आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मीना भैसोड़ा, गीता आर्या, प्रेमा बिष्ट भगवती बिष्ट, बिमला बोरा, सुधा पंत, गीता मेहरा आदि भी मौजूद रहे।