Almora Breaking: नाबालिग का अपहरण करने वाला युवक दबोचा, लड़की को चंगुल से छुड़ाया

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के दन्या थानांतर्गत से एक नाबालिग लड़की का युवक ने अपहरण कर लिया। पुलिस टीम ने गहन छानबीन करते हुए इस युवक…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के दन्या थानांतर्गत से एक नाबालिग लड़की का युवक ने अपहरण कर लिया। पुलिस टीम ने गहन छानबीन करते हुए इस युवक को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से नाबालिग लड़की को छुड़ा लिया।

मामले के मुताबिक 23 जुलाइ 2022 को थाना दन्या अंतर्गत एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी कि केशर सिंह नामक युवक उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है। तहरीर के आधार पर आरोपी केशर सिंह के विरुद्ध थाना दन्या में धारा 363 व 366 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ। एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देश पर नाबालिग की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा विमल प्रसाद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार व महिला थानाध्यक्ष अल्मोड़ा बरखा कन्याल समेत संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई। इसके बाद खोजबीन व जांच पड़ताल शुरु की गई। अथक प्रयासों के चलते पुलिस टीम ने दबिश देकर देवलचौड़़ तिराहा हल्द्वानी से आरोपी 26 वर्षीय युवक केशर सिंह पुत्र हीरा सिंह, निवासी ग्राम व पोस्ट दौलीगाड,़ थाना दन्या, जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता नाबालिग लड़की को उसके कब्जे से छुड़ा लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *