हल्द्वानी अपडेट। पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है, एसओजी नैनीताल व कोतवाली लालकुआं पुलिस ने 607 ग्राम स्मैक के साथ यूपी के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद हुई स्मैक की कीमत 60 लाख रूपये आंकी गई है।
607 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
यहां नैनीताल-बरेली रोड पर लालकुआं के बिंदुखत्ता के पास पुराना सुभाष नगर बैरियर से 20 मीटर नगला की ओर जाने वाले रास्ते के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने दिल्ली नंबर की स्कूटी को रोका और तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास स्मैक बरामद हुई।
पुलिस को युवकों के पास से 607 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी कीमत 60 लाख रूपये आंकी गई है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह खुद ही स्मैक बनाते हैं और बिक्री के लिए नैनीताल जिले में आते हैं क्योंकि यहां उन्हें इसके ज्यादा पैसे मिलते हैं। दोनों आरोपी बरेली के रहने वाले हैं।

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि लालकुआं के पास चेकिंग के दौरान 607 ग्राम स्मैक के साथ दो बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, पकड़े गए तस्कर बरेली जिले के शीशगढ़ के रहने वाले हैं जो लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे। यह दोनों तस्कर बरेली से स्मैक लाकर पहाड़ों में सप्लाई करते थे, पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही स्कूटी भी बरामद की है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 60 लाख से अधिक बताई जा रही है, एसएसपी ने बताया कि नशे के खिलाफ नैनीताल जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम को इनाम
नीलेश आनंद भरणे डीआईजी कुमाऊं रेंज नैनीताल द्वारा टीम को 30,000/-रु., एसएसपी पंकज भट्ट नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 20,000/- रु. नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
पुलिस टीम में
एसओजी नैनीताल से नन्दन सिंह रावत प्रभारी, कांस्टेबल अशोक रावत, कांस्टेबल त्रिलोक चन्द, कांस्टेबल भानु प्रताप, कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी, कांस्टेबल कुन्दन सिंह कठायत, कांस्टेबल अनिल गिरी और पुलिस टीम कोतवाली लालकुआं से महिला उपनिरीक्षक गुरविन्दर कौर, कानि. कमल बिष्ट, कानि. राजेश कुमार, कानि. सुखपाल सिंह, कानि. मुमताज आलम शामिल थे।
उत्तराखंड में 67 विधायकों ने किया था राष्ट्रपति पद के लिए मतदान, तीन रहे गैरहाजिर

