Breaking NewsNainitalPoliticsUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : सुमित ने दर्ज कराये बयान, बोले-भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना अपराध कैसा
हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद मुकदमे का सामना का रहे एआइसीसी सदस्य और मण्डी समिति के पूर्व सभापति सुमित हृदयेश और कॉग्रेस के महानगर अध्यक्ष राहुल छीम्वाल ने आज पुलिस चौकी में जाकर अपने बयान कलमबन्द कराये। उन्होने कहा कि उन्होने विपक्ष के लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत पूरी तरह से लाक डाऊन का पालन करते हुये नगर निगम के बाहर अपने कुछ साथियों के साथ प्रदर्शन किया था। इसमे सोशल डिस्टेनसिंग का पालन किया गया था। नगर निगम में मौजूद कई पार्षद वहां आ गये थे। जिनके अंदर भी नगर निगम में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ रोष था।
बाद में मीडिया को जारी बयान में उन्होने कहा कि सरकार के दवाब के आगे कांग्रेस झुकने वाली नहीं है।