अल्मोड़ा : मादा तेंदुआ से बिछड़ा शावक, मां की तलाश में जुटा वन महकमा

⏩ समाजसेवी और वन्यजीव प्रेमियों ने बचाई जान ⏩ कैमरा ट्रेप व ड्रोन की ली जायेगी मदद सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा Cub separated from female leopard…

⏩ समाजसेवी और वन्यजीव प्रेमियों ने बचाई जान

⏩ कैमरा ट्रेप व ड्रोन की ली जायेगी मदद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

Cub separated from female leopard

अल्मोड़ा के पांडेखोला में झाड़ियों के बीच नाली में फंसे एक तेंदुआ शावक का वन विभाग व कुछ समाजसेवियों के मदद से रेस्क्यू कर लिया गया है। यह शावक अपनी मां से बिछड़ गया प्रतीत होता है, जिसे फिलहाल रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है। विभाग अब इसकी मां की तलाश में जुटा है। जिसे कैमरा ट्रेप व ड्रोन की मदद से ढूंढे जाने की योजना है।

उल्लेखनीय है कि आज रविवार को यहां पांडेखोला स्थित एकांत रेस्टोरेंट के पास नाली में एक तेंदुए का बच्चा पानी में डूबा हुआ मिला। इसे सर्वप्रथम लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह ‘मोनू’, वन्य जीव प्रेमी सुनील गोस्वामी एवं अरुण भट्ट द्वारा देखा गया। जिसके बाद सभी लोग इस शावक की जान बचाने में जुट गये।

काफी श्रम के बाद इस शावक का रेस्क्यू कर लिया गया और वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तत्काल पांडेखोला में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह ‘मोनू’ के आवास के पास पहुंची, जहां पर पानी में डूबे हुए तेंदुए के बच्चे की जान बचाकर उनके सुपुर्द किया गया।

वन विभाग की टीम उसे रेस्क्यू सेंटर ले आयी है, जहां शावक के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इधर वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम ने सीएनई को बताया कि यह शावक करीब डेढ़ से दो माह का लगता है, जो अपनी मां से बिछड़ गया है। शाम के वक्त कैमरा ट्रेप की मदद से इसे ढूंढा जायेगा। जरूरत पड़ने पर ड्रॉन की सहायता भी ली जा सकती है।

उसकी मां का पता कर उस बच्चे को उसकी मां के पास सुरक्षित रूप से पहुंचा दिया जाएगा। तेंदुए के बच्चे का रेस्क्यू व वन विभाग के सुपुर्द करने वालों में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह ‘मोनू’, वन्य जीव प्रेमी सुनील गोस्वामी, अरुण भट्ट, अतुल पांडे, नरेंद्र बिष्ट, अनुज साह आदि शामिल रहे। वन विभाग से फॉरेस्टर इंद्रा मर्तोलिया, फॉरेस्टर भुवन टम्टा, किरण तिवारी, मनीष कुमार, दिनेश रावत आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *