लालकुआं में गरीबों को बांटे आवास, खुशी से सराबोर हुए लाभार्थी

लालकुआं। आखिरकार 12 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास आवंटित हो गए जिसमें 10 दिव्यांगों को वरीयता…


लालकुआं। आखिरकार 12 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास आवंटित हो गए जिसमें 10 दिव्यांगों को वरीयता दी गई है। आवास आवंटन प्रक्रिया के दौरान लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी तालियों की गड़गड़ाहट के बीच लॉटरी सिस्टम से आवास आवंटन प्रक्रिया के बीच लोगों में गजब का उत्साह और खुशी दिखाई दी।

100 आवासों में से 37 आवास लॉटरी सिस्टम से बाहर रखे गए थे यह वह लाभार्थी थे जिन्होंने वर्ष 2010 में जब इस योजना की शुरुआत की गई थी तभी आवेदन कर दिए थे ऐसे लाभार्थियों की संख्या 27 थी जबकि 10 दिव्यांगों को पात्रता की सूची में वरीयता देते हुए उनको आवास दिलाया गया।


इस अवसर पर विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, अधिशासी अधिकारी पूजा, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, रवि शंकर तिवारी, नारायण बिष्ट, संजीव शर्मा, विनोद श्रीवास्तव, गुरदयाल मेहरा, खीमानंद दुम्का, सुंदर खुराना के अलावा नगर पंचायत के सभासद योगेश उपाध्याय दीपक बतरा, राजलक्ष्मी पंडित सभासद पति सुनील राजभर समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *