Almora: जागेश्वरधाम के मेला क्षेत्र में हटाया अतिक्रमण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
इस बीच प्रसिद्ध जागेश्वरधाम में श्रावणी मेला चल रहा है। इसी क्रम में आज वहां पुलिस व राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया, ताकि अतिक्रमण से लोगों को परेशानियां नहीं झेलनी पड़ें।

आज को दन्या थानाध्यक्ष सुशील कुमार, मेला प्रभारी संजय जोशी ने मय पुलिस फोर्स के राजस्व प्रशासन के साथ मिलकर जागेश्वर धाम मेला क्षेत्र में लगे फड़ व दुकानों के अतिक्रमण को हटाया। आपरेशन मर्यादा के तहत दुकानदारों, श्रद्धालुओं को जागेश्वरधाम मेला क्षेत्र की स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। मेला क्षेत्र में सत्यापन की कार्यवाही की गई।
खोया बैग पुलिस ने ढूंढा
जागेश्वरधाम के दर्शन को आई एक श्रद्धालु युवती का बैग मेला क्षेत्र कहीं खो गया। जिसमें युवती की नगदी व कीमती सामान था। इसकी सूचना मेला ड्यूटी में लगी पुलिस को मिली, तो मेला प्रभारी संजय जोशी ने पुलिस ने बैग को तलाश लिया और युवती के सुपुर्द किया।