टिहरी जिले में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, भारी बारिश को लेकर आदेश जारी

टिहरी। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है, जिसके मद्देनजर टिहरी गढ़वाल जिले में 20 जुलाई (बुधवार)…

बागेश्वर जिले में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, बारिश के चलते डीएम का आदेश

टिहरी। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है, जिसके मद्देनजर टिहरी गढ़वाल जिले में 20 जुलाई (बुधवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखने के आदेश जारी किये है। लिहाजा कल 20 जुलाई बुधवार को टिहरी गढ़वाल जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

टिहरी गढ़वाल जिले में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल

मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मध्यनजर अपर जिला मजिस्ट्रेट/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल रामजी शरण शर्मा द्वारा 20 जुलाई 2022 (बुधवार) को जिला टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत कक्षा 1 से 12 तक के समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

वहीं प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक माध्यमिक, उच्च प्राथमिक, प्राथमिक, मिनिस्ट्रीयल, अनुसेवक/संविदा कर्मचारियों को समयानुसार अपने-अपने विद्यालय, कार्यालय में यथावत् बने रहने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने उत्तराखंड के 7 जिलों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और हरिद्वार के लिए आज और कल भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। नीचे देखें आदेश

उत्तराखंड : इन जनपदों के लिए फिर जारी हुआ भारी बारिश का Red Alert





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *