सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
Meteorological Department again issued heavy rain alert in Uttarakhand
उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर मौसम का ताजा अपडेट जारी किया गया है। जिसके अनुसार कल 20 जुलाई को भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कई जनपदों के लिए येलो अलर्ट भी जारी हुआ है।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों मौसम विभाग द्वारा 18 जुलाई से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। 19 जुलाई का रेड अलर्ट भी था, लेकिन आज प्रदेश के अधिकांश जनपदों में बारिश की बजाए उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। कुमाऊं मंडल के अधिकांश जनपदों में सुबह से ही आकाश में बादल हैं, जिससे उमस और अधिक बढ़ गई है, लेकिन दोपहर तक भारी बारिश होने की कोई सूचना नहीं है। गढ़वाल मंडल के कुछ इलाकों में बारिश की सूचना है, लेकिन अतिवृष्टि के हालात नहीं हैं।
इस बीच मंगलवार को दोपहर के वक्त मौसम विभाग ने पुन: बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि मंगलवार शाम तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं कल बुधवार 20 जुलाई को प्रदेश के कुछ जनपदों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। बारिश का यह अलर्ट 22 जुलाई तक का है। यानी अगले तीन रोज प्रदेश में भारी बारिश की सम्भावना है। देखना यह है कि मौसम विभाग द्वारा दोबारा जारी किया गया यह पूर्वानुमान कितना सटीक बैठता है।
इन जनपदों के लिए है रेड व येलो अलर्ट
देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ ज़िलों में तेज़ बारिश का पूर्वानुमान है। बुधवार को यहां भारी से भारी बारिश की आशंका है। अतएव रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तरकाशी, हरिद्वार, चमोली, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 21 को चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में तो 22 को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली ज़िलों में कहीं कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है।