नैनीताल ब्रेकिंग : यहां कार्य की धीमी प्रगति पर बिफरे कुमाऊं कमिश्नर, सख्त चेतावनी

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी यहां काकड़ीघाट से क्वारब तक 10 किमी के दायरे में हो रहे निर्माण कार्य की धीमी गति पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत…

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी

यहां काकड़ीघाट से क्वारब तक 10 किमी के दायरे में हो रहे निर्माण कार्य की धीमी गति पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का पारा चढ़ गया। उन्होंने कहा कि वह पुन: निरीक्षण पर पहुंचेंगे, उस वक्त निर्माण कार्य से संबंधित अधिकारियों व कार्मिकों के अलावा सभी सभी लेबर भी मौजूद होने चाहिए।

पंजीकरण निरस्त करने की चेतावनी

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा ​काकड़ीघाट से क्वारब तक निर्माण कंपनी द्वारा कराये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित निर्माण कंपनी व विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर काम में ढिलाई बरती गई तो विभागीय जांच के अलावा संबंधित ठेकेदार का पंजीकरण भी निरस्त कर दिया जायेगा।

बृहस्पतिवार को पुन: निरीक्षण, अधिकारी—लेबरों सबकी मौजूदगी करें सुनिश्चित

कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को पुन: निरीक्षण हेतु आयेंगे। तब वहां कार्य में लगे तमाम लेबरों के साथ ही निर्माण कंपनी का मालिक भी मौजूद होना चाहिए। यदि समय से निर्माण नहीं हुआ तो टेंडर कैंसिल हो जायेगा। उन्होंने एनएच के अधिशासी अभियंता विजय कुमार से कहा कि कार्य अतिशीघ्र कराया जाये, अन्यथा विभागीय जांच होगी और ठेकेदार का पंजीकरण भी निरस्त कर दिया जायेगा। इस मौके पर तहसीलदार कोश्याकुटोली मनीषा बिष्ट, एनएच के अधिशासी अभियंता विजय कुमार, एई गिरजा किशोर पांडे, जेई विनोद कुमार व जगत बोरा, निर्माण कंपनी के पीएम अरविंद कुमार गुप्ता, वर्क ऐजेंट रविन्द्र पटेल, जितेंद्र सिंह, दीपक रावत आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *