HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: जन औषधी केंद्र की दवाएं नहीं लिखने पर ऐतराज

Almora News: जन औषधी केंद्र की दवाएं नहीं लिखने पर ऐतराज

— रेडक्रास सोसायटी ने अस्पताल की पीएमएस के समक्ष रखा मामला
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा ने आज फिर जिला अस्पताल अल्मोड़ा के जन औषधी केंद्र से जुड़ा मामला प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. कुसुमलता के समक्ष रखा। जिसमें शिकायत की ​कि अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा जन औषधी केंद्र की सामान्य दवाएं भी पर्चे में नहीं लिखी जा रही हैं। समिति ने इस बात पर आपत्ति जताई और कहा कि यदि सामान्य दवाएं जन औषधी केंद्र की लिखी जाती, तो गरीब तबके के मरीजों को लाभ मिलता।

आज जिला रेडक्रास सोसायटी की टीम ज़िला अस्पताल पहुंची, जहां उन्होंने पीएमएस डा. कुसुमलता से मुलाकात की। समिति के सदस्यों का कहना था कि अस्पताल के चिकित्सक जन औषधी केंद्र की दवाएं नहीं लिखकर अन्य दवाएं लिख रहे हैं। उनका कहना था कि गरीब तबके के मरीजों को सस्ता इलाज दिलाने व नई सुविधा देने की नेक मंशा से सरकार ने जन औषधी केंद्र खोला, लेकिन इसका पूरा लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि चिकित्सक जन औषधी केंद्र में उपलब्ध दवाएं नहीं लिख रहे हैं। इस मौके पर दूरभाष पर समिति के सदस्यों ने जन औषधी केंद्र से संबंधित ठेकेदार से भी बात की। जिसमें ठेकेदार ने उन्हें बताया ​कि अस्पताल के चिकित्सक जन औषधि केंद्र में उपलब्ध दवाओं नहीं के बराबर लिख रहे हैं। अस्पताल प्रशासन को डाक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिए जाने चाहिए।

इस पर पीएमएस डा. कुसुमलता ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि ​वे इस पूरे मामले की जानकारी प्राप्त कर उचित कार्यवाही करेंगी। समिति के सदस्यों ने पीएमएस से इस मसले पर गंभीरता से विचार करने का अनुरोध किया। वार्ता में रेडक्रास सोसायटी के मनोज सनवाल, डॉ. जेसी दुर्गापाल, केवल सती, आशीष वर्मा, दीप जोशी, गिरीश मल्होत्रा, शंकर भट्ट, प्रशांत जोशी, गिरीश उप्रेती, रीता दुर्गापाल, नैना कर्नाटक, मंजू जोशी आदि शामिल रहे।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments