सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी
चौकी पुलिस द्वारा यहां खैरना, गरमपानी बाजार में नशे के विरुद्ध अभियान चलाते हुए आम जन को जागरूक किया गया।
एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर चौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार द्वारा खैरना, गरमपानी बाजार में टैक्सी वाहन चालकों और व्यापारियों को नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी देते हुए पंपलेट वितरित कर नशा नहीं करने हेतु जागरूक किया। उन्होंने नशा मुक्त उत्तराखंड ऐप डाउनलोड करने हेतु भी आग्रह किया। आम जनता से यातायात व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करने को कहा।
इस दौरान निर्धारित पार्किंग स्थलों को छोड़ यहां—वहां वाहन पार्क करने वाले वाहन चालकों पर चलानी कार्रवाई भी की गई। वाहन चालकों को सख्त हिदायत गई कि शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाने पर धारा 185, 202 एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई होगी। चालक की गिरफ्तारी के साथ लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।